Admission Rule

  • Krishna Institute of Education

    Admission Rule

    बी.ए. (प्रथम वर्ष)- इण्टरमीडिएट परीक्षा 40 प्रतिशत अंकों सहित प्रवेश हेतु अर्ह होंगे।
    बी.एस.सी. (प्रथम वर्ष)- इण्टरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग (गणित) में 40 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाले प्रवेशार्थी पत्र होंगे।
    आरक्षण - प्रवेश में आरक्षण शासनादेश के अनुसार किया जायेगा।

    • अन्तिम विद्यालय/संस्था जहाँ से शिक्षा प्राप्त की है, प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत मूल स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.)।
    • मूल रूप से अन्तिम विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र।
    • पासपोर्ट आकार के चार नवीनतम फोटो।
    • हाईस्कूल प्रमाण-पत्र व अंक-पत्र की तीन-तीन प्रमाणित प्रतियाँ।
    • इण्टरमीडिएट अंक पत्र की तीन प्रमाणित प्रतियाँ।
    • जाति प्रमाण पत्र की तीन प्रमाणित प्रतियाँ। (सामान्य वर्ग के छात्राओं को छोड़कर)।
    • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् से इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को प्रवजन प्रमाण-पत्र (माइग्रेसन सर्टीफिकेट) मूल रूप में संलग्न होगा।
  • Krishna Institute of Education

    प्रवेश प्रक्रिया-

    • कालेज में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी को निर्धारित मूल्य 100 /-देकर प्रवेश विवरणिका प्राप्त करना होगा।
    • बी.ए.(प्रथम वर्ष) एवं बी.काम.(प्रथम वर्ष) में प्रवेश मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जायेगा ।
    • प्रवेश समिति के समक्ष अपने अभिभावक के साथ उपस्थित होंगे।
    • प्राचार्य का आदेश अन्तिम होगा।
    • प्राचार्य के आदेश के उपरान्त निर्धारित शुल्क जमा करने पर ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी।
    • विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन पत्र भरने से पहले छात्र/छात्रा को अपना पूर्ण शुल्क जमा करना होगा।